मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘सुकमा में सीआरपीएफ जवानों की मौत पर दुखी हूं। शहीदों को श्रद्धांजलि और उनके परिजन के प्रति संवेदना। प्रार्थना है कि घायल शीघ स्वस्थ हों।’’
उन्होंने कहा, ‘‘गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी से सुकमा के हालात पर बात की है। वह हालात का जायजा लेने सुकमा जा रहे हैं।’’ नक्सलवादियों ने शनिवार को माओवाद से प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों के सड़क खोलने वाले काफिले पर हमला किया, जिसमें 12 सीआरपीएफ कर्मी मारे गए।
भेज्जी थाने के घने जंगलों में सुबह सवा नौ बजे हुए इस हमले में पांच जवान घायल भी हुए हैं। सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन के जवानों का गश्ती दल कोटाचेरू गांव के निकट सड़क खोलने के अपने काम पर निकला था।