बता दें कि शाहरूख पर ये केस उस समय दर्ज किया गया जब वह रईस के प्रमोशन करने के दौरान कोटा रेलवे स्टेशन पर थे और वहां हंगामा खड़ा हो गया साथ ही उनपर रेलवे की संपति को हानि पहुंचाने का भी मामला दर्ज है
इस बात की जानकारी एक GRP अधिकारी ने दी. रेलवे कोर्ट के निर्देश पर जीआरपी ने यह केस दर्ज किया. रेलवे कोर्ट ने कोटा रेलवे स्टेशन पर स्टॉल लगाने वाले एक विक्रेता की अपील पर यह निर्देश दिया.
अपनी शिकायत में विक्रम सिंह ने आरोप लगाया है कि 23 जनवरी को जब शाहरुख अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में कोटा रेलवे स्टेशन पहुंचे, तब वहां बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक जमा हो गए.
इसके कारण रेलवे स्टेशन पर काफी अफरातफरी मच गई. विक्रम का यह भी आरोप है कि जब ट्रेन की कोच के दरवाजे पर खड़े थे, तब उन्होंने वहां जमा लोगों की ओर कुछ उछाला था. इसे लेने के लिए लोगों के बीच होड़ लग गई.
इस हंगामे के कारण विक्रम की रेहड़ी पलट गई और उसपर रखे सामान को भी नुकसान पहुंचा. विक्रम का कहना है कि इस घटना में उन्हें भी चोट पहुंची.