HTML tutorial

शंकराचार्य शिविर में भूमिपूजन सम्पन्न हुआBhoomi Pujan was completed in Shankaracharya Camp

Pahado Ki Goonj

 

शंकराचार्य शिविर में भूमि पूजन संपन्न हुआ

6 दिसंबर 2024
कुंभ, संयुक्त
आज मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी के अवसर पर आगामी महाकुंभ के लिए श्री गंगाप्रसाद शुक्ल के आचार्यत्व में इक्कीस अन्य ब्राह्मणों द्वारा मोरी मार्ग के दक्षिण पंथ में आदिशंकराचार्य भगवान द्वारा स्थापित चार आम्नाय शंकर पीठ में ज्योतिषपीठ और द्वारकापीठ से शिविर में भूमि पूजन ब्रह्मचारी शंकर स्वरूप जी द्वारा किया गया।

द्वारकापीठ के शिविर प्रभारी श्रीधरानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि आज उत्तम उत्सव में पूजा करके कार्य आरंभ किया गया है, द्वारकापीठ के शिविर में पूरे पर्व के दौरान अनेको धार्मिक अनुष्ठान, प्रवचन होंगे। पूज्यपाद द्वारकापीठ के पितृ स्वामी सदानन्द सरस्वती जी महाराज के दर्शन का लाभ।

ज्योतिषपीठ के कुंभ मेले के प्रभारी मुकुंदानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि 100 करोडो से अधिक सनातन धर्मियों के लिए यह सबसे बड़ा पर्व है, इस महापर्व पर ‘परमराध्य’ परमधर्माधिकारी उत्तराम्नाय ज्योतिषपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकरचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘1008’ जी महाराज के सान्निध्य पूर्ण मास धार्मिक अनुष्ठान निर्णय निर्णय परमधर्मसंसद के अनेकों सत्र होंगे जिनमें सभी धार्मिक शामिल होंगे समसामयिक विषयों पर पितृ जी महाराज अपना निर्णय सुनेंगे।

भूमिपूजन के कार्यक्रम में स्वामी चैतन्य जी, स्वामी विद्या विचित्रानंद जी, अपर मेल सभापति श्री विवेकानन्द जी, उप मेलाधिकारी श्री विवेकानन्द शुक्ल जी, संजय ममगाई जोनल अधिकारी, लवकुश महाराज, मण्डली त्रिमूर्ति मंडलकोठी, अज्ञेय त्रियाद, अप्पर मेल सभापति श्री विवेकानन्द जी, उप मेलाधिकारी श्री विवेकानन्द शुक्ल जी, मण्डल पुरोहित श्री विवेकानन्द शुक्ल, लोको राजगोपाल राजवंश, रामचन्द्र शुक्ल, विद्याकांत पांडे, संजय मिश्र, रामसजीवन शुक्ल, पशुपतिनाथ पांडा, नीरज शुक्ला शेखर चंदन तिवारी, योगो शुक्ल, दीपेंद्र नायक, आर्य शेखर, विकास साहू, राजेश मिश्रा, उदित त्रिमूर्ति, सोमजी शास्त्री दशामेध मंदिर आदि अनेकों भक्तजन उपस्थित रहे।

आगे पढ़ें

  • आगे पढ़ें (वरिष्ठ पत्रकार जीतमणि पैन्युली)

🌹🙏🌹देश में प्रेस को संवैधानिक अधिकार के लिए वरिष्ठ पत्रकार जीतमणि पैन्यूली सम्पादक *पहाड़ों की गूंज साप्ताहिक समाचार पत्र एवं Ukpkg.com न्यूज पोर्टल के आंदोलन की खबर का माननीय सुप्रीम कोर्ट ने  संज्ञान लिया है उनका सम्मान जयपुर 16  नवंबर 2024 को  राष्ट्रीय सम्मेलन में राजस्थान सरकार  माननीय  गृहमंत्री एवं  अंजू सुरना कार्यकारी अध्यक्ष IFSMN करते हुए,जयपुर का हृदय से धन्यवाद संपादक ने व्यक्त किया l 🌹👏 6 दिसंबर 2024 में वरिष्ठ पत्रकार डॉ वी डी शर्मा जी के पत्रकार पुत्र  आ o रजत की शादी में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ l वहीं 200 से अधिक वरिष्ठ पत्रकार साथियों ने कहा कि पहाड़ों की गूंज समाचार पत्र राष्ट्रीय से अंतर्राष्ट्रीय तक  का ईमानदार प्रयास सम्पादक ने  किया है l राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में नवम्बर 16 ,2024 को सम्मानित किया गया हैl  यह सम्मान हम सभी उत्तराखंड के कलम कार  साथियों का यहाँ हैं l स्वयंसेवी संस्थाओं, एनजीओ को भी ऐसे कार्य करने वाले पत्रकार को संघर्ष करने के लिए उत्साहित करने का काम करना चाहिए सभी पत्रकारिता करनेवाले साथियों की सार्थक पहल के लिए पैनी नजरें बनाए रखने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं वर्तमान, भविष्य की आने वाली पीढ़ी की ओर से हृदय की गहराई से आभार व्यक्त करते हैं 💐👏

https://www.instagram.com/reel/DCddHq5hqP0/?igsh=ZjFkYzMzMDQzZg== कापी कर पेसट कोगा एल

 

Next Post

निर्वाचन अधिकारी ने राजधानी के विभिन्न पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर जनता से लिया फीडबैक*

निर्वाचन अधिकारी ने राजधानी के विभिन्न पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर जनता से लिया फीडबैक* *विशेष संक्षिप्त पुनिक्षण कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत चल रहे सुपर चेकिंग अभियान की ली जानकारी*   मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने शनिवार को जनपद देहरादून के विभिन्न बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर […]

You May Like