मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी श्री धीरेन्द्र सिंह पंवार द्वारा सूर्य कालोनी नथुवावाला में जनसम्पर्क किया गया। इस अवसर पर जय मां भवानी सामाजिक संगठन के सदस्यों द्वारा श्री पंवार का स्वागत किया गया। श्री पंवार ने सभी सदस्यों से खासकर महिलाओं व बुजुर्गाें से मिलकर उनकी समस्या जानी तथा दूरभाष पर सम्बन्धित अधिकारी को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। श्री पंवार ने बताया कि इस क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, परिवहन व स्वास्थ्य सम्बंधी सभी समस्याओं को प्राथमिकता पर रखा गया है।
इस अवसर पर श्री दिनेश खण्डूडी, श्री मोनू चैहान, श्री बी.सी. पाठक, श्रीमती भवानी राणा, श्री भागीरथी सेमवाल, श्रीमती अंजली खण्डूडी, श्रीमती कान्ति चैहान, श्रीमती प्रेम सिंह बिष्ट, श्रीमती पुष्पा भारद्वाज, श्रीमती कान्ति चैहान, श्रीमती प्रेम पाठक एवं श्रीमती गीता परिहार उपस्थित थे।
|
यमनोत्री यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की दिक्कतें दूर की जाय -जीतमणि पैन्यूली
Wed Aug 23 , 2017
चार धाम यात्रा यमनोत्री धाम से प्रारम्भ होती है इसके जायजा लेने का अबसर मुझे43 वर्ष बाद श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को मिला ठीक 43पूर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को यमुनोत्री जाने की इच्छा हुई रास्ते की स्थिति से रुक गए उत्तरकाशी से। माँ गंगा की कृपा से गंगोत्री पहुँच गये । तब से […]
