लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने हर महीने रसोई गैस की कीमतों में दो रुपये की बढ़ोतरी के मुद्दे को उठाया। वामदलों और तृणमूल कांग्रेस ने भी उनका साथ दिया। खड़गे ने कहा, “एलपीजी गैस की कीमत 2016 में 466 रुपये थी। पिछले दो वर्षो में यह छह गुना बढ़ गई है और अब प्रति सिलेंडर की कीमत 737 रुपये है।” उन्होंने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें घटी हैं तो इसका लाभ आम लोगों को क्यों नहीं दिया जा रहा?”
कांग्रेस के मुताबिक, सरकार एलपीजी का दाम बढ़ाकर उन लोगों के साथ धोखा कर रही है जिन्होंने गैस सिलेंडर की सब्सिडी छोड़ दी है। संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि रसोई गैस की कीमतें बढ़ानी पड़ीं क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले एक महीने में एलपीजी की कीमत 471 डॉलर से बढ़कर 564 डॉलर प्रति मीट्रिक टन हो गई।