यमुना वैली टैक्सी यूनियन ने आपदा पीड़ितों के लिए दी खाद्यान्न सामग्री ।
बड़कोट। (मदन पैन्यूली) यमुना वैली टैक्सी मालिक वेलफेयर एसोसिएशन नौगांव एवं बड़कोट शाखा ने आराकोट क्षेत्र के आपदा पीड़ितों के लिए खाद्यान्न सामग्री ले जाकर आराकोट में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान को सौंपी है।
बीते रविवार को एक सप्ताह पहले उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लाक के आराकोट क्षेत्र में बादल फटने के कारण भीषण जल त्रासदी ने दर्जनों गांव के ग्रामीणों के घर, आंगन, खेत, खलियान सब कुछ तबाह कर दिया था। इस आपदा में क्षेत्र के 15 लोगों की जान भी चली गई थी तथा कई लोग घायल हुए हैं। अराकोट क्षेत्र में आई इस आपदा के बाद जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान के नेतृत्व में प्रशासन के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यो में बड़ी मुस्तैदी के साथ जुटे हुए हैं।
साथ ही अब विभिन्न संगठन भी आपदा पीड़ितों के मदद के लिए आगे आने लगे हैं। यमुना वैली टैक्सी मालिक वेलफेयर एसोसिएशन नौगांव एवं बड़कोट शाखा के मंत्री सुरेंद्र रावत ने बताया है की लगभग तीस-पैंतीस हजार तक की दाल, चावल, आटा, तेल आदि खाद्यान्न सामग्री एकत्रित की तथा खाद्यान्न सामग्री को आराकोट पहुंचा कर क्षेत्र के आपदा पीड़ितों की सहायता के लिए जिलाधिकारी को सौंप दी गई है। इस मौके पर यूनियन के संरक्षक दीवान सिंह असवाल, अध्यक्ष प्रेम चौहान, दिनेश राणा, रमेश चंद, महावीर सजवाण, सुभाष उनियाल, सुरेंद्र रावत, अरविंद चौहान, हरेंद्र जयाड़ा , ऋषि मोहन बृजेश ,अनिल ,विनोद ,विपिन राजेश, लक्ष्मी प्रसाद विजय दीपेंद्र ,प्रदीप ,सहित अनेक लोग, मौजूद थे।