वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत एक घायल । उत्तरकाशी/ मोरी :- उत्तरकाशी जनपद के सीमांत तहसील मोरी क्षेत्रान्तर्गत खुनिगाड़ ठडियार के पास देर रात ब्लोरो वाहन संख्या- UK-10TA- 0624 दुर्धटनाग्रस्त हो गई वाहन में 02 लोग सवार थे जिसमे से विनीत चौहान पुत्र कमल चौहान, उम्र 22 वर्ष, ग्राम मोरा, मोरी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा हरपाल चौहान पुत्र कृपाल सिहं चौहान, उम्र 44 वर्ष, ग्राम मोरा, मोरी सामान्य घायल को 108 के माध्यम से प्राथमिक उपचार के पश्चात घर भेज दिया गया
