उ मुख्यमंत्री ने गंगोत्री धाम में जिले की 81 करोड़,19 लाख 68 हजार की योजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण ।
उत्तरकाशी (मदन पैन्यूली)
विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम में सीएम त्रिवेंद्र,केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत,गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद मां गंगा का आशीर्वाद लिया।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने जिले की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जिनमे कुँवा कफनोल राड़ी मोटर मार्ग लागत 168.92,राजगढ़ी से मस्सू मोटर मार्ग लागत 106.03, राष्टीय राजमार्ग से डंडालगांव तक मोटर मार्ग निर्माण लागत 50.00, स्याना चट्टी से कुंसाला मोटर मार्ग में सतह सुधार तथा क्षतिग्रस्त दिवारों व स्कपरों का पुनः निर्माण लागत 85.96,भाटिया प्रथम में पार्किग स्थल का निर्माण लागत 32.76, नाकुरी सिंगोट मोटर मार्ग के किमी 5,6,7 मंे चैड़ीकरण व डामरीकरण कार्य लागत 280.62,हरेथी से जिनेथ होते हुए पटारा स्यालना तक मोटर मार्ग का नव निर्माण लागत 210.60,ब्रहमखाल से मंडियासारी-मसौन मोटरमार्ग का निर्माण लागत 322.85, ज्ञानसू साल्ड मोटर मार्ग से उपला बस्ती ज्ञानसू तक मोटर मार्ग का निर्माण लागत 273.60, डुण्डा देवीदार से खटटूखाल तक मोटर मार्ग निर्माण 254.03,धनारि से पीपली थाती बैंड से धारकोट मुसड़गांव तक मोटर मार्ग का पुनः निर्माण कार्य व डामरीकरण व 24 मीटर स्पान का स्टील गार्डर सेतु सहित कार्य लागत 354.29, कमद अयारखाल मोटर मार्ग के किमी 1 से 5 तक डामरीकरण का कार्य लागत 411.57,द्वारी रेथल मोटर मार्ग का डामरीकरण का कार्य लागत 209.54, भटवाड़ी में मीनी स्टेडियम रेथल पंहुच मार्ग का डामरीकरण व विस्तार कार्य 330.26 इन्दरा टिपरी के कण्डारा खोल से दिवारी खोल तक मोटर मार्ग नव निर्माण कार्य 118.33,बादसी गोपाल गोलोकघाम मोटर मार्ग से खाण्ड तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य लागत 131.11,आराकोट कलीच थुनारा डामटी मोटर मार्ग का निर्माण 221.80, टिकोची पुल से झाकूली दूचाणू कण्डासी धार मोटर मार्ग का निर्माण लागत 440.00,कलीच थुनारा डामटी अवशेष मोटर मार्ग का विस्तार 175.00 स्यानाचट्टी से निसणी मोटर मार्ग लागत 380.16, पुजार गांव से पाली मोटर मार्ग लागत 278.51, स्यालना डांग सरतली मोटर मार्ग स्टेज 2 लागत 158.11, राजकीय आयुर्वेेदिक चिकित्सालय चमियारी भवन निर्माण का कार्य लागत 88.67, नौगांव पुरोला मोटर मार्ग के किमी 2 से थली लागत 623.03 कुल 57 करोड़ 5 लाख 75 हजार की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया ।
वहीं माननीय मुख्यमंत्री ने राजगढ़ी मोटर मार्ग के किमी 3 से टटाउ से क्वालगांव होते हुए झुमराड़ा तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य 303.74, जानकीचट्टी से यमुनोत्री पैदल मार्ग के किमी 6 में भीषण आपदा से क्षतिग्रस्त 15 मीटरी स्टील गार्डर सेतु क्षतिग्रस्त होने पर 24 मीटर स्टील गार्डर सेतू का निर्माण कार्य लागत 80.00 का लोकार्पण किया। वहीं लोल्दू डांग मोटर मार्ग का नव निर्माण लागत 354.00,पीपली से थाती से धारकोट मुसड़गांव सम्पर्क मोटर मार्ग के किमी 1व 2 में डमरीकरण लागत 186.71, सौरा सिरोर पैलद मार्ग में सौरा गाड पर 70 मी0 स्पान झूला पुल का निर्माण लागत 323.00, नैटवाड़ सांकरी मोटर की किमी 20से आगे सांकरी तक प्ररिवर्तित समरेखण किमी 1 से 9 तक डामरीकरण कार्य लागत 390.00 , पुरोला खलाडी से खालडी मोटर मार्ग लागत 138.03 , एन0एच0 94 से पालर मोटर मार्ग लागत 197.35, दिचली से जगड़ गांव मोटर मार्ग स्टेज 01 लागत 131.51, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय संकरी का भवन निर्माण लागत 71.40, रा0उ0प्रा0वि0 पाटुड़ी भवन पुनःनिर्माण लागत 17.42, रा0प्रा0वि0 मटृटी भवन पुनः निर्माण लागत 12.86, रा0प्रा0वि0 डुण्डा गांव लागत 19.34, रा0प्रा0वि0 हटनाली भवन पुनः निर्माण लागत 19.34, रा0प्रा0वि0 कोट भवन पुनःनिर्माण कार्य लागत 12.86, रावप्रा0वि0 मखना भवन पुनः निर्माण लागत 19.34, रा0प्रा0वि0 सांकरी भवन पुनः निर्माण लागत 12.86, रा0प्रा0वि0 सिदरी भवन पुनः निर्माण लागत 12.86, रा0उ0प्रा0वि0 मौताड़ भवन पुनः निर्माण लागत 17.42, रा0प्रा0वि0 हलना भवन पुनः निर्माण लागत 12.86, रा0प्रा0वि0 डंडालगांव भसवन पुनः निर्माण लागत 12.86, स्वच्छ आईकोनिक स्थल गंगोत्री धाम में एलईडी वाल का निर्माण लागत 19.27, सीमांत गांव बगोरी में भेड़ पालकों की भेड़ों के लिए आधुनिक डिपिंग टैंक की स्थापना एंव शियरिंग मशीन सुसज्जित उन शियरिंग काम्पलैक्स का निर्माण कार्य लागत 48.90 कुल 24 करोड़ 13लाख 93 हजार का लोकापर्ण किया । इसी तरह कुल 81 करोड़ 19 लाख 68 हजार की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण किया गया।