यूनिसेफ के अनुमान के मुताबिक, इस साल मध्य भूमध्यसागर के जरिए यूरोपीय तटों पर पहुंचने की कोशिश में 849 लोगों की मौत हो गई जिसमें 150 से अधिक बच्चे हैं। संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है क्योंकि ऐसे कई बच्चे हैं जिनकी मौत के आंकड़ें दर्ज नहीं है।
डुजारिक ने यूनिसेफ के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि साल 2017 की शुरुआत से लगभग 37,000 शरणार्थी एवं प्रवासी भूमध्यसागर के जरिए इटली पहुंचे हैं जिनमें से 13 फीसदी बच्चे हैं। यह आंकड़ा 2016 की समान अवधि की तुलना में 42 फीसदी अधिक है।