भारत ने कहा कि वह ‘एक चीन’ नीति का सम्मान करता है और चीन से भी इसी तरह की उम्मीद रखता है। दलाई लामा के अरूणाचल प्रदेश दौरे पर वक्तव्य में गृह राज्यमंत्री किरण रिजीजू ने कहा कि उनकी अरूणाचल यात्रा पूरी तरह धार्मिक है और इसका कोई राजनीतिक तात्पर्य नहीं निकाला जाना चाहिए। अरूणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है और चीन को उनके दौरे पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए और ना ही चीन को भारत के आंतरिक मामलों में दखल देना चाहिए।’’
रिजीजू ने कहा कि भारत ने कभी भी चीन के आंतरिक मामलों में दखल नहीं दिया और वह चीन से भी ऐसी ही उम्मीद रखता है। चीन के विदेश मंत्रालय ने भारत को चेतावनी दी थी कि अरूणाचल प्रदेश, जिसे बीजिंग तिब्बत का हिस्सा बताता है, वहां दलाई लामा के दौरे से द्विपक्षीय संबंधों को ‘गंभीर नुकसान’ पहुंचेगा। दलाई लामा मंगलवार को अरूणाचल प्रदेश के दौरे पर जाने वाले हैं।