देहरादून,बी .यस. नेगी महिला पॉलीटैक्निक ongc महिलाओं के आत्म निर्भर बनने के लिए विगत कई वर्षों से व्यवसायिक कोर्स चलता रहा है । कोर्स के साथ साथ संस्थान सामाजिक ,राष्ट्रीय कार्यक्रम समय समय पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लोगों को एवरनेश की गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है लाकडॉन में बच्चों एंव महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए नव गठित प्रबंधसमिति ने अभिनव पहल करते हुए अध्यक्ष प्रबंध समिति कोला गढ़ बी .यस. नेगी महिला पॉलीटैक्निक ongc
हर्षमणि व्यास ने अबगत कराया है कि रोजगार परख कोर्स
बी .यस. नेगी महिला पॉलीटैक्निक ongc कोला गढ़में चल रहे फैशन डिजाइन, टैक्सटाइल डिजाइन, गॉरमेंट टैक्नोलॉजी के अतिरिक्त अन्य कोर्स में डायरेक्ट प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन आरम्भ किया जा चुका है। ज्ञात हो कि प्रतिष्ठित महिला पॉलीटैक्निक में प्रवेश मैरिट आधार पर होरहा है।इस सुनहरे मोके का लाभ उठाने का प्रयास सबकी होनी चाहिए