HTML tutorial

बडकोट:- शेषनाग देवता के मेले में स्थानीय भेषभूषा के साथ लोक नृत्य व पौराणिक संस्कृति की झलक, मनाई गई माखन की होली ।

Pahado Ki Goonj

शेषनाग देवता के मेले  में माखन की होली के साथ पौरणिक लोक सांस्कृति की धूम ।।                बड़कोट।(मदन पैन्यूली)                                     वैसे तो यमुना घाटी की संस्कृति  की  एक अलग पहचान है जिसने की  विभिन्न स्थानों पर पौराणिक मेले  देखने को मिलते हैं ।मेलों के माध्यम से हमारी नई पीढ़ी अपने पौराणिक मान्यताओं से परिचित होते हैं । यही देखने को मिला आज कुपड़ा में आयोजित शेषनाग देवता के मेले में । यमुनोत्री धाम के नजदीक स्थित ग्राम-कुपड़ा में आज नाग पंचमी के अवसर पर भगवान शेषनाग देवता की डोली के दर्शनों को सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े। शास्त्रों में माना जाता हैं कि नाग पंचमी के दिन शेष नाग देवता के दर्शन करने मात्र से ही सर्प योग का प्रभाव समाप्त हो जाता है । इसी परंपरा के चलते श्रद्धालु  नाग पंचमी के दिन  शेष नाग देवता के दर्शन करने पहुंचे ।स्थानीय भेषभूषा के साथ लोक नृत्य व पौराणिक  संस्कृति की झलक माखन की होली धूमधाम से मनाई गई। मेले में श्रद्धालुओं ने आराध्य देव शेषनाग, जाखेश्वर महादेव व शमेंश्वर देवता का आशीर्वाद लिया।              इस अवसर पर यमनोत्री बिधायक केदार सिंह रावत, गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, बड़कोट पालिकाध्यक्ष अनुपमा रावत, बाड़ाहाट के पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, तहसीलदार मोहन सिंह राणा, जिला पंचायत सदस्य भगत सिंह राणा, कुलदीप बिष्ट, ज्येष्ठ प्रमुख प्रकाश असवाल, सन्दीप राणा, केंद्र सिंह रावत, निवर्तमान प्रधान अनिता राणा, चंद्रमोहन राणा, जयेन्द्र रावत, विजेंद्र सिंह, जोगेंद्र राणा, चित्रमोहन राणा, अजयपाल राणा, मण्डल सिंह, रामसिंह रावत, विजय रावत, सुरवीर सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Next Post

श्री केदारनाथ धाम में महाशिव पुराण कथा प्रारंभ हुई

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा श्री केदारनाथ धाम में महाशिव पुराण कथा प्रारंभ हुई केदारनाथ: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने मुख्यकार्याधिकारी बी डी सिंह की ओर से कहा कि मंदिर समिति द्वारा  श्रावण माह में  5 अगस्त सोमवार (नाग पंचमी) से श्री केदारनाथ धाम में […]

You May Like