नैनीताल। बुधवार को नैनीताल सहित पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह से ही बादल छाने से तापमान में भारी गिरावट आ गई। दिन शुरू होने के साथ ही यहां कभी-कभी धूप भी खिलने लगी। इन दिनों ठंड बढने के साथ ही लोगों ने हीटरों का इस्तेमाल शुरू कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में नैनीताल सहित पहाड़ी क्षेत्रों में वर्षा हो सकती है। इन दिनों नैनीताल में विदेशी सैलानियों के साथ ही शैक्षणिक दल भी काफी संख्या में पहुंच रहे है। नैनीताल पहुंचे सैलानियों ने मौसम का जमकर आनंद उठाया। इन दिनों सुबह और सांय ठंड में काफी इजाफा हो गया है। नैनीताल व आसपास के क्षेत्रों से सैलानियों की वापसी होने लगी है। नैनीताल पहुंचे ठंड के चलते पर्यटकों ने गर्म कपड़े दस्ताने मफलर, टोपी की जमकर खरीदारी की गई। नैनीताल पहुंचे सैलानियों ने वादियों की सैर कर बदलते मौसम का खूब आनंद उठाया। नगर के माल रोड समेत तिब्बती, भोटिया, पालिका समेत तल्लीताल व मल्लीताल की बाजारों से पर्यटकों ने खरीददारी की। नैनीताल पहुंचे लोगों ने नौकायन का भी आनंद उठाया। नैनीताल के अलावा बंगाली व गुजराती सैलानियों की नैनीताल के हिमालय दर्शन, सडियाताल, स्नो व्यू, सहित अन्य स्थानों में भी आमद देखी जा रही है। जीआईसी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी प्रताप सिंह बिष्ट की मानें तो बुधवार को अधिकतम तापमान 13.5 तथा न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आर्द्रता अधिकतम 86 व न्यूनतम 58 प्रतिशत रिकार्ड की गई। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी रमेश सिंह गैड़ा ने बताया कि जलस्तर छह फीट नौ इंच पर स्थिर है।
शरारती तत्वों ने खंडित की भगवान शिव की मूर्ति, विरोध में बाजार रहे बंद
Wed Nov 27 , 2019