HTML tutorial

पद्मावती’ को लेकर विवाद बेतुका है: शशि थरूर

Pahado Ki Goonj

तिरूवनंतपुरम। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि हिंदी फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर जारी विवाद ‘‘पूरी तरह बेतुका’’ है। उन्होंने यहां चल रहे 22वें केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ‘अभिव्यक्ति की आजादी’ विषय पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि किसी को भी यह कहने का हक नहीं है कि किसी फिल्म या किताब में क्या होना चाहिए, क्या नहीं होना चाहिए।

स्थानीय सांसद ने कहा, ‘‘ ‘पद्मावती’ को लेकर पूरा विवाद बेतुका है। हम ऐसे समय में हैं जहां आहत होने का दावा करने वाले लोग हावी हैं।’’ चर्चा में हिस्सा ले रहीं मशहूर फिल्मकार अपर्णा सेन ने कहा कि आजादी के विचार, खासकर रचनात्मक कलाकारों की आजादी के विचार, को लेकर कोई समझौता नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, ‘‘हम भय के दौर में जी रहे हैं और हर किसी की आजादी को चुनौती दी जा रही है। तानाशाही ऐसे ही शुरू होती है।’

Next Post

वीनस क्रीम बार काॅन्टेस्ट श्री और श्रीमती भाटिया बने विजेता

देहरादून, 10 दिसम्बर, 2017ः आरएसपीएल लिमिटेड के क्वालिटी प्रोडक्ट वीनस क्रीम बार ने वीनस क्रीम बार काॅन्टेस्ट ‘‘आपकी खूबसूरती उनकी नज़र से’’ के देहरादून संस्करण में श्री और श्रीमती भाटिया को विजेता घोषित किया। ग्राण्ड फिनाले के जजों में शामिल थे मिस अदिति शुक्ला- माॅडल, श्रीमती एनी सिंह- सोशलाईट तथा […]

You May Like