न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे बड़े शहर के पहाड़ी उपनगरीय इलाके में भीषण आग लग जाने पर 11 मकान जलकर खाक हो गए और सैंकड़ों लोगों को इलाका छोड़ना पड़ा.
दमकलकर्मी यहां लपटों पर काबू पाने की कोशिश करते दिखाई दिए. मौसम में नमी बढ़ जाने से आग पर काबू पाने के प्रयासों में मदद मिल रही थी लेकिन तेज हवाओं के कारण आग की लपटें फैल रही थीं.
आग क्राइस्टचर्च की पोर्ट हिल्स में 1800 हेक्टेयर से अधिक के क्षेत्र में फैल गई थे. मंगलवार को आग पर काबू पाने की कोशिश में एक हेलीकॉप्टर चालक मारा गया.
क्राइस्टचर्च सिटी और पास स्थित सेल्वेन जिले के मेयरों ने कल आपात स्थिति की घोषणा कर दी. सेल्वेन के मेयर सैम ब्रॉटन ने कहा कि बदलती हवाओं के कारण आग के बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता.