नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन के कार्यक्रम की अधिसूचना से 30.12.2024 तक नामांकन प्रकिया सम्पन्न करायी जानी है

Pahado Ki Goonj

 

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन के कार्यक्रम की अधिसूचना से 30.12.2024 तक नामांकन प्रकिया सम्पन्न करायी जानी है।

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन के कार्यक्रम की अधिसूचना दिनांक 23.12.2024 को निर्गत हो चुकी है। उक्त कार्याक्रमानुसार दिनांक 27.12.2024 से दिनांक 30.12.2024 तक नामांकन प्रकिया सम्पन्न करायी जानी है। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड श्री राहुल कुमार गोयल द्वारा बताया गया कि नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक उम्मीदवार/प्रत्याशी द्वारा निर्वाचन व्यय के लिए पृथक बैंक खाता नामांकन करने से कम से कम एक दिन पहले खोले जाने के निर्देश दिये गये थे।

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड द्वारा बताया गया इस संबंध में आयोग द्वारा सम्यक विचारोपरान्त यह निर्देश दिये गये हैं कि निर्वाचन व्यय के लिए पृथक बैंक खाता नामांकन करने से कम से कम एक दिन पूर्व खोले जाने की व्यवस्था को संशोधित करते हुए यदि कोई प्रत्याशी अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करते समय बैंक खाता खोलने में असमर्थ रहता है तो संबंधित निर्वाचन अधिकारी प्रत्याशी से नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त कर लेंगे किन्तु ऐसे प्रत्याशी से बैंक खाता खोलने संबंधी अभिलेख नाम-निर्देशन पत्रों को जमा करने की अन्तिम तिथि एवं समय से पूर्व उम्मीदवार द्वारा जमा किया जाना आवश्यक होगा। साथ ही यह भी स्पष्ट करना है कि बैंक खाता किसी भी बैंक में खोला जा सकता है।

आगेपढ़ें

राष्ट्रीय खेलः खिलाड़ी चयन केे लिए दिशा निर्देेश जारी*

*राज्य खेेल संघों को दोे जनवरी तक देनी होगी चयन ट्रायल रिपोर्ट*

*उत्तराखंड ओलंपिक संघ ने भेजा राज्य खेल संघों को पत्र*

*रिपोर्ट के साथ वीडियो फुुटेज व फोटो भी देना आवश्यक*

राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तराखंड के खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया तेज हो गई है। उत्तराखंड ओलंपिक संघ ने चयन प्रक्रिया के संबंध में राज्य खेल संघों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही, चयन ट्रायल रिपोर्ट के लिए भी समय सीमा तय कर दी गई है। राज्य खेल संघों को दो जनवरी 2025 तक चयन ट्रायल रिपोर्ट जमा करनी होगी।

उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डा डीके सिंह की ओर से सभी राज्य खेल संघों को पत्र भेजा गया है। इस पत्र में कहा गया है कि चयन ट्रायल रिपोर्ट के साथ वीडियो फुटेज व फोटो उपलब्ध कराए जाने भी आवश्यक होंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी चयन की प्रक्रिया में पारदर्शिता का खास ध्यान रखा जाएगा और राष्ट्रीय खेलों में राज्य के प्रतिनिधित्व के लिए योग्य खिलाड़ियों को चयनित किया जाएगा। उन्होंने राज्य खेल संघों से अपेक्षा की कि वे चयन प्रक्रिया के लिए जारी दिशा निर्देशों का खास ख्याल रखेंगे। उन्होंने कहा है कि दिशा निर्देशों का पालन न किए जाने की स्थिति में उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

*चयन प्रकिया के दिशा निर्देश*

01
-सभी चयन ट्रायल निष्पक्ष तरीके से आयोजित करने होंगे और प्रत्येक पात्र एथलीट को समान अवसर प्रदान किए जाएंगे।
02
-एथलीटों को 28 जनवरी 2025 को उद्घाटन समारोह से कम से कम छह महीने पहले उस राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए या उस राज्य में निवास करना चाहिए या कार्यरत होना चाहिए, जहां की राज्य टीम के लिए वह दावेदारी प्रस्तुत कर रहा है। (भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा जारी दिशा- निर्देशों के अनुसार)।
03
-प्रत्येक राज्य खेल संघ को यह सुनिश्चित करना होगा कि संबंधित खेल में विशेषज्ञता के लिए मान्यता प्राप्त एक योग्य प्रशिक्षक या चयनकर्ता उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ एथलीटों का आंकलन करने के लिए ट्रायल के दौरान मौजूद रहे।
04
-पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी चयन परीक्षणों की वीडियो रिकॉर्डिंग करनी होगी। इसके अतिरिक्त, परीक्षणों की तस्वीरें भी लेनी होगी।

आगेपढ़ें

दिनांक 29 दिसंबर को नगर प्रमुख के 11 नामांकन सभासद के 541 नामांकन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के 56 नामांकन सदस्य नगर पालिका परिषद के 540 नामांकन अध्यक्ष नगर पंचायत के 52 नामांकन सदस्य नगर पंचायत के 380 नामांकन प्राप्त हुए। इस प्रकार 29 दिसंबर को कुल 1580 नामांकन प्राप्त हुए।

Next Post

ANTF टीम व पथरी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, नशे का सौदागर गिरफ्तार, 66 नशे के इंजेक्शन व 3300 नशे की गोलियां बरामद।

*एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स* जनपद हरिद्वार दिनांक- 29/12/2024 ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत ANTF टीम हरिद्वार व थाना पथरी पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार पुलिस के द्वारा नशा माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही , ANTF टीम व पथरी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, नशे का सौदागर गिरफ्तार, 66 नशे के इंजेक्शन […]

You May Like