नगर पालिका बड़कोट में स्वछता मिशन को लेकर निकाली रैली l
बडकोट(मदन पैन्यूली)- नगर पालिका परिषद बड़कोट के द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत आज पूरे नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में विद्यालयो के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर स्वछता के प्रति लोगों को जागरूक किया। बड़कोट के बुद्धि सिंह राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत ने सभी छात्र-छात्राओं व उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई।इस दौरान नगर पालिका बड़कोट की अधिषासी अधिकारी अमरजीत कौर ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को कूड़ा निस्तारण के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जैविक व अजीवक कूड़े के बारे में बताया।नगर पालिका के सफाई निरीक्षक जयानन्द सेमवाल ने स्वछता अभियान में विद्यालयों की भागीदारी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वछता के प्रति जिस विद्यालय को भी संसाधनों की जरूरत होगी तो नगर पालिका हर समय सहयोग करने के लिए ततपर है। उन्होंने कहा की छात्र छात्राएं पहले अपने घर विद्यालय तथा अपने अपने मोहल्ले में स्वच्छता को लेकर लोगों को समझाएं और जागृत करें घर का कूड़ा खाली स्थान न फेंककर कूड़ेदान में डालें । राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जोधाराम ने सभी छात्र-छात्राओं को सफाई के प्रति जागरूक रहने को कहा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत निकाली गई रैली में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट व बुद्धि सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।नगर क्षेत्र में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक जागरूक रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट एवं बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट के छात्र छात्राओं तथा शिक्षकों ने प्रतिभाग किया ।