केन्द्रीय कपडा राज्य मंत्री अजय टमटा के आदेश के बाद सीमा सडक संगठन ने 50 वर्ष से अधिक आयु के मजदूरों को हटाने का फैसला वापस ले लिया है. मुनस्यारी व धारचूला ,डीडीहाट के सभी बी.आर.ओ. मजदूर अब 60 साल तक कार्य कर सकेंगे. इस बात से मजदूरों में खुशी की लहर दौड़ गई है. मुनस्यारी में निकाले गये सभी मजदूरों को वापस ले लिया गया है। सीमांत मजदूर संघ के संरक्षक व भाजपा नेता जगत मर्तोलिया ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ने बी.आर.ओ.के चीफ इंजीनियर टनकपुर को उक्त आशय का आदेश दिया. इस बीच बी.आर.ओ.में पचास साल से ऊपर की आयु सीमा वाले मजदूरों को बाहर निकालने की बात चल रही थी. मुनस्यारी में साठ से अधिक मजदूरों को बाहर निकाल दिया था. मर्तोलिया ने केन्द्रीय मंत्री को इसकी जानकारी दी. मंत्री ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए चीफ इंजीनियर को हटाए गए मजदूरों को वापस लेने तथा भविष्य में उम्र के आधार पर किसी को नहीं निकालने को कहा. रोजी रोटी का संकट पैदा होने से प्रभावित मजदूरों ने मजदूरी से बहाल होने पर अजय टमटा का आभार जताया.मर्तोलिया ने कहा कि मंत्री हमेशा गरीब लोगों के साथ न्याय के पक्षधर रहते है.
आकर्षक पैकेज का मोह छोड़ा, स्थापित किया उद्यम; अब दे रहे रोजगार
Sat Jan 27 , 2018
श्रीनगर गढ़वाल (पौड़ी गढ़वाल) : रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सौर ऊर्जा के क्षेत्र में काम कर रहा राजस्थान निवासी सोलर इंजीनियर पुल्कित गर्ग मिसाल है। इस युवक ने आकर्षक पैकेज का मोह छोड़कर न केवल सौर ऊर्जा का उद्यम स्थापित किया, बल्कि वह पचास से अधिक […]
