जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट में 10 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शुरू
बड़कोट। (मदन पैन्यूली) जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट में नौगांव, पुरोला और मोरी ब्लाक के विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय के सेवारत शिक्षकों का दस दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है। दस दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट के प्राचार्य विनोद प्रसाद सेमल्टी ने किया। इस मैके पर उन्होंने शिक्षकों को प्रशिक्षण की उपयोगिता एवं बारीकियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा है कि शिक्षकों को नवाचारी गतिविधियों के साथ ही नई तकनीकी द्वारा अधिक से अधिक ज्ञान छात्रों को दिया जाय। जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही नवोन्वेषी कार्यक्रमों को अपने शिक्षण में शामिल किया जाय। प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्घाटन के इस अवसर पर प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी जीआईसी राना गीठ के प्रधानाचार्य सकल सिंह चौहान एवं प्रशिक्षण के समन्वयक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉक्टर सुबोध सिंह बिष्ट द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण की रूपरेखा तथा कार्यक्रम की गहनता से जानकारी दी गई। इसके बाद कार्यक्रम में विषयवार संबोधों का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डॉ उमेश ध्यानी ने किया।इस मौके पर बिभिन्न स्कूलों से प्रशिक्षण के लिए आई अध्यापक एवं डायट बड़कोट के प्रवक्ता मौजूद रहे।