HTML tutorial

जनपद चमोली गोपेश्वर पुलिस ने दिया मानवता व ईमानदारी का परिचय,ATM में फंसे पैसे महिला को लौटाये ।

Pahado Ki Goonj

*गोपेश्वर पुलिस ने दिया मानवता व ईमानदारी का परिचय,ATM में फंसे पैसे महिला को लौटाये*

गोपेश्वर/–दिनांक 27/10/2018 को थानाध्यक्ष गोपेश्वर si सतेंद्र सिंह को योगेंद्र बिष्ट नाना भाई ने सूचना दी कि हलदापानी में उनकी दुकान के पास स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ATM में किसी व्यक्ति के 2000 रुपए फंसे हुये हैं, जिस पर थानाध्यक्ष महोदय द्वारा निर्भीक यूनिट 04 के आरक्षी चंदन सिंह नगरकोटी को आवश्यक कार्यवाही हेतु तत्काल मौके पर भेजा गया, जहां पर सूचनाकर्ता से निर्भीक यूनिट कर्मी द्वारा 2000 रुपए और एटीएम की स्लिप प्राप्त करके सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से जानकारी की गई तो बैंक द्वारा दूसरे बैंक का एटीएम कार्ड का प्रयोग होने के कारण खाताधारक का विवरण देने में असमर्थता जताई गई, जिसके बाद आरक्षी द्वारा सोशल मीडिया का प्रयोग करते हुए सबंधित जानकारी फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर प्रसारित की गई, जिसका परिणाम भी मिला और हलदापानी निवासी रचना कनवासी द्वारा नकदी निकासी के प्रमाण  दिनांक 29/10/2018 को* थाने पर आकर प्रस्तुत किये गए जिनका मिलान करके विवरण सत्य पाने पर वादिनी को उसकी 2000 ₹ की धनराशि सुपुर्द की गई, जिस पर श्रीमती रचना कनवासी द्वारा पुलिस और निर्भीक यूनिट का कोटि कोटि धन्यवाद दिया गया और स्थानीय जनता द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई।

Next Post

उत्तरकाशी सुदूरवर्ती मोरी के फिताड़ी,लिवाड़ी, कासला आजादी के पहले बार पहुंचे जिलाधिकारी श्री आशिष चौहान बने क्षेत्र के लिये मिशाल।

उत्तरकाशी सुदूरवर्ती मोरी के फिताड़ी,लिवाड़ी, कासला आजादी के पहले बार पहुंचे जिलाधिकारी श्री आशिष चौहान बने क्षेत्र के लिये मिशाल। मदन पैन्यूली उत्तरकाशी मोरी-/– जिलाधिकारी श्री आशिष चौहान आजादी के पहली बार पहुंचने वाले एक क्षेत्र  के लिये मिशाल बने,ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व अन्य सभी कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों का भब्य […]

You May Like