पूर्व केंद्रीय गृह व वित्तमंत्री ने ट्वीट किया, “जब तरुण विजय ने कहा, ‘हम अश्वेत लोगों के साथ रहते हैं’, तो मैं उनसे पूछता हूं कि हमलोग कौन हैं? क्या वह केवल भाजपा/आरएसएस के सदस्यों के ही भारतीय होने की ओर इशारा कर रहे हैं?” उन्होंने भाजपा सांसद तरुण विजय की दक्षिण भारतीयों पर टिप्पणी की आलोचना की।
अंतर्राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल अल जजीरा को दिए साक्षात्कार में तरुण विजय ने कहा है कि भारत में अफ्रीकियों पर हमले का नस्लवाद से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, “अगर हम नस्लवादी हैं, तो फिर पूरा दक्षिण भारत हमारे साथ क्यों है..अगर हम नस्लवादी हैं, तो फिर हम उनके साथ क्यों रहते हैं? हमारे चारों ओर अश्वेत लोग हैं।”