आस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में संपन्न घरेलू श्रृंखला का हिस्सा रहे भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस स्थिति पर अपडेट देते हुए बीसीसीआई ने कहा कि कोहली रांची टेस्ट के दौरान लगी चोट के लिए रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे। बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा, ”भारतीय कप्तान दायें कंधे में लगी चोट के बाद रिहैबिलिटेशन से गुजरेगा। उसके उबरने का आकलन अप्रैल के दूसरे हफ्ते में किया जाएगा जिससे कि आईपीएल 2017 में खेलने के लिए वापसी की असल तारीख तय की जा सके।”
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से खेलने वाले भारत के शीर्ष आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन स्पोर्ट्स हर्निया के कारण पूरे आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे जबकि टेस्ट सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान) और लोकेश राहुल (आरसीबी) भी कंधे के आपरेशन की संभावना के कारण लगभग बाहर हो गए हैं।