टबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा ने सोमवार को बताया कि अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में खेला जाएगा। यह खिताबी मुकाबला 28 अक्टूबर को होगा। टूर्नामेंट के दो सेमीफाइनल मुकाबले गुवाहाटी और नवी मुंबई में होंगे। भारत में पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। इसका आगाज इस साल छह अक्टूबर से होगा और देश के छह स्थलों में इसके मैच खेले जाएंगे।
फीफा ने सोमवार को अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट के आदर्श-वाक्य ‘फुटबाल टेक्स ओवर’ की भी घोषणा की। इस टूर्नामेंट में विश्व भर से कुल 24 टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट के दौरान साल्ट लेक स्टेडियम में सबसे अधिक 10 मैच खेले जाएंगे। इसमें फाइनल के अलावा अंतिम-16 का एक दौर, एक क्वार्टर फाइनल, तीसरे स्थान का एक मैच और ग्रुप-एफ के छह मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में ग्रुप-ए के मुकाबले नवी मुंबई के स्टेडियम में, ग्रुप-बी के मुकाबले नई दिल्ली में होंगे। इसके अलावा मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में अंतिम-16 के दौर का मैच और एक सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। दिल्ली में अंतिम-16 दौर के दो मैच खेले जाएंगे।
फीफा के 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल और स्थानीय आयोजन समिति के सदस्यों ने सभी छह स्थानों का निरीक्षण किया है। फीफा के इवेंट प्रमुख जेमी यार्जा ने कहा, “कोलाकाता का स्टेडियम उन स्टेडियमों में से है, जिसमें मेरे पिछले दौरे के बाद सुधार हुआ है। यह भारत के सबसे बेहतरीन स्टेडियमों में से एक बनने की राह पर है।”