फिल्म एक्टर नील नितिन मुकेश और रुक्मणी गुरुवार को शादी के बंधन में बंध गए. दूल्हा-दुल्हन की कई तस्वीरें सामने आई हैं उनमें वे दोनों बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं. उदयपुर शहर के पांच सितारा होटल रेडिशन में आयोजित हुए इस वैवाहिक समारोह में कई लोगों की मौजूदगी में नील और रुक्मणी ने अग्नि को साक्षी मानके जीवन भर के बंधन में बंध गए. इनकी शादी से पहले पूरे होटल को रंग बिरंगे परिधानों से सजाया गया और समारोह में मेवाड़ी तड़का देने के लिए शाही ताज पगड़ी भी सभी ने पहनी थी. शादी में रिषी कपूर समेत बॉलीवुड की कई दिग्गज शामिल हुए. इससे पहले बुधवार रात मेहंदी और लेडीज संगीत सेरेमनी हुई थी. दोनों की शादी शाही अंदाज में हुई. इस शाही शादी में हिस्सा लेने के लिए नील और रुक्मणी की फैमिली और उनके रिश्तेदारों के अलावा कई लोग उदयपुर आए.
बॉक्स ऑफिस पर दूसरा Big Clash, अमिताभ-रणबीर देंगे टक्कर
Fri Feb 10 , 2017
अब खबर है दूसरा बड़ा मुकाबला बिग-बी और रणबीर कपूर के बीच है. जी हां रणबीर कपूर की ‘जग्गा जासूस’ और अमिताभ बच्चन की ‘सरकार-3’ एक साथ सिनेमाघरों में सात अप्रैल को रिलीज होगी. खबर के मुताबिक राम गोपाल वर्मा की यह फिल्म पहले 17 मार्च में रिलीज होनी थी. […]

You May Like
-
Breaking news मुख्यमंत्री संज्ञान लिजये भीमताल में अधिकारियों की लापरवाही से बिना लाइसेंस के पैराग्राफ इन चल रहा है दो दुर्घटनाएं विगत दिनों हो चुकी हैं जिसमें पर्यटक घायल हो चुके हैं परंतु प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है किसी बड़े हादसे के इंतजार में हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं किसके इशारे पर यह पैराग्राफ चल रहा है
Pahado Ki Goonj June 3, 2018