उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गावँ को बिना सहमति के नगर छेत्र में मिलाएं जाने पर विरोध प्रकट करते हुई प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर राजीव भवन में एकत्रित होकर सभा मे प्रवतीत होकर सभा का संचालन प्रदेश प्रबक्ता डॉ राजेन्द्र प्रसाद रतूड़ी कर रहे थे ।उन्होंने कहा कि विकास की कोई रूप रेखा बीजेपी के पास नहीं है जनता का ध्यान बाटने के लिए यह सब नाटक कर रहे हैं प्रेस वार्ता के बाद पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत ने सरकार को कोसा उन्होंने कहा कि मेरी सरकार ने विस्मम प्रस्थिति में गुजरने के बाद भी चार माह के वेतन देने की व्यबस्था कर रखी थी ।इन साथ महीनों में डबल इंजन की सरकार ने ।कई योजनाओं को बंद करदिया ।महानगर अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान ने गावँ ओं को नगर निगम में विना सहमति के मिलाने पर घोर विरोध दर्ज किया इसके बाद एसले हाल चौक पर बीजेपी का पुतला फूंकने में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सांसद प्रदीप टम्टा ,पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, पूर्व विधायक राजकुमार ,उप प्रधान ज्योत सिंह बिष्टसहित सैकड़ों कार्य कर्ता उपस्थित रहे।
कश्मीर मुठभेड़ में पाँच आंतकबादी ढेर
Sat Nov 18 , 2017