HTML tutorial

इमैनुएल मैक्रोन ने जीता फ्रांस का राष्ट्रपति चुनाव

Pahado Ki Goonj

फ्रांस में राष्ट्रपति चुनावों मे मैक्रोन ने अपनी धुर दक्षिणपंथी प्रतिद्वंद्वी मरी ले पेन को 34 के मुकाबले 65 प्रतिशत वोटों से हरा दिया है और अब इमैनुएल मैक्रोन फ़्रांस के अगले राष्ट्रपति होंगे। 39 साल के इमैनुएल मैक्रोन उदारवादी विचारधारा के नेता माने जाते हैं जो व्यवसायियो और यूरोपीय संघ के समर्थक हैं तो वहीं मरी ले पेन फ़्रांस पहले और अप्रवासन विरोधी कार्यक्रम की समर्थक हैं।

चुनाव में मैक्रोन का अर्थव्यवस्था को नियांण मुक्त करना तथा यूरोपीय संघ के एकीकरण को तेज करने पर जोर था जबकि इसके विपरीत नेशनल फ्रंट की उम्मीदवार सुश्री पेन यूरोपीय संघ विरोधी और आव्रजन विरोधी थीं। 39 वर्षीय इमैन्युएल मैकरॉन ने कल मैरीन ले पेन के हराकर इतिहास रच दिया और फ्रेंच फिफ्थ रिपब्लिक के 59 वर्ष के इतिहास में सबसे युवा राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज फ्रांस का राष्ट्रपति चुने जाने पर इमैन्युएल मैकरॉन को बधाई दी। मोदी ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘इमैन्युएल मैकरॉन को फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत पर बधाई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारत-फ्रांस के द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने के लिये नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इमैन्युएल मैकरॉन के साथ मिलकर काम करने की खातिर आशान्वित हूं।’’

Next Post

हैदराबाद ने मुंबई को 7 विकेट से हराया

हैदराबाद के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था और उसने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी दावेदारी बनाये रखी। हालांकि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हैदराबाद को अपना अंतिम लीग मैच भी जीतना होगा। सनराइजर्स हैदराबाद ने मुम्बई को 20 ओवर में […]

You May Like