आप के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने कहा कि उनकी पार्टी ने बूथवार मतदान स्वरूप का विश्लेषण किया है और इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के साथ छेड़छाड़ की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब विधानसभा चुनाव में ‘‘मतदान बूथों पर परिणामों में हेरफेर के स्पष्ट एवं अकाट्य सबूत हैं।’’
गुप्ता ने कहा, ‘‘न्याय, पारदर्शिता और निष्पक्ष व्यवहार के हित में आप ने चुनाव आयोग से अपील की है कि उन सभी मतदान बूथों के परिणामों का सत्यापन या जांच की जाए जहां मतदान की पर्ची वाली ईवीएम का इस्तेमाल किया गया था ताकि ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर शंका का समाधान हो सके और निर्वाचन प्रक्रि या में आम आदमी का विश्वास बहाल हो सके।’’