आईपीएल के 10वें संस्करण के उद्घाटन के मौके पर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग को सम्मानित भी किया गया। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बनाई गई प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने सचिन, सौरव, सहवाग और लक्ष्मण को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
आईपीएल के शुभारंभ के मौके पर भारत में करियर आजमां रहीं ब्रिटिश अभिनेत्री एमी जैक्सन ने अपने नृत्य के जलवे बिखेरे। उनके साथ पूरा स्टेडियन झूमने लगा। एमी ने ‘ये सारा जमाना हसीनों का दिवाना..’ और ‘काला चश्मा..’ जैसे बेहद लोकप्रिय हिंदी गानों पर नृत्य प्रस्तुति दी। आईपीएल की शुरुआत साल 2007 में हुई थी। तब से यह लीग भारत में हर साल आयोजित की जाती रही है और अब दुनिया की सबसे महंगी और भव्य टी-20 घरेलू लीग बन चुकी है।