HTML tutorial

अब प्लास्टिक की बोतल जमा करने पर बैक अकाउंट मे पहुंचेगा पैसा –

Pahado Ki Goonj

नई दिल्ली । स्वच्छता रैकिंग मे गिरावट से सबक लेते हुए नई दिल्ली नगर पालिका परिषद अब पूरे जी-जान से सफाई व्यवस्था सुधारने मे जुट गई है। इसी कड़ी मे कनॉट प्लेस मे तीन रिवर्स वेंडिंग मशीन लगाई गई है।
वेंडिंग मशीन मे पहली बार ई-वालेट की सुविधा भी प्रदान की गई है। यानी प्लास्टिक की बोतल जमा करने पर सीधे बैक अकाउंट मे पैसा चला जाएगा। नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी ने सोमवार को इन वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया।
अधिकारी ने बताया कि सेन्ट्रल पार्क और इंडिया गेट परिसर मे दो रिवर्स वेंडिंग मशीन लगी है। इन दोनो मशीनो मे प्लास्टिक की बोतल डालने पर होटल, रेस्टोरेट मे खाने के आफर वाले कूपन, मोबाइल रिचार्ज कूपन और एक से दस रुपये कैश दिए जाते है।
स्वच्छता अभियान को धार देने के मकसद से तीन और रिवर्स वेंडिंग मशीन लगाई गई हैं। सांसद मीनाक्षी लेखी ने कनॉट प्लेस ए, ई और एफ ब्लॉक मे इन मशीनो का उद्घाटन किया। उन्होने कहा कि इससे लोगो की जीवनशैली मे सुधार होगा।
अध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि ई-वालेट से जुड़ने की वजह से बोतल जमा करने वालो को फायदा होगा। अब वो कूपन के बजाय सीधे बैक अकाउंट मे पैसा ट्रांसफर कर सकते है। अधिकारियो की माने तो ऐसी 15 और रिवर्स वेंडिंग मशीन लुटियंस दिल्ली मे अलग अलग जगहो पर लगाई जाएंगी।
ऐसे पहुंचेगा पैसा बैक मे
एनडीएमसी प्रवक्ता ने बताया कि जब भी कोई शख्स रिवर्स-वेडिंग मशीन मे प्लास्टिक की बोतल डालेगा। मशीन के स्क्रीन पर पैसा कैश या फिर आनलाइन ट्रांसफर संबंधी प्रश्न पूछे जाएंगे।
यदि शख्स चाहे तो अपने क्रेडिट कार्ड या फिर खाता संख्या टाइप कर पैसे आनलाइन ट्रांसफर कर सकता है। प्रत्येक मशीन के साथ एक कर्मचारी भी तैनात होगा। यदि शख्स नकदी चाहता है तो कूपन निकलेगा जिस पर दर्ज रुपये कर्मचारी देगा।

Next Post

चार धाम रेल प्रोजेक्ट को केंद्र ने संभाली कमान, प्रभु करेंगे सर्वे

देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: उत्तराखंड में डबल इंजन लगते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट महत्वाकांक्षी चार धाम रेल नेटवर्क जल्द हकीकत बनने जा रहा है। राज्य की आर्थिकी के लिए यह अहम कदम होगा ही, साथ ही चार धाम को विश्व के धार्मिक पर्यटन सर्किट में भी ऊंचा दर्जा […]

You May Like