एआईएडीएमके विधायक दल ने भले ही पार्टी महासचिव वी. के. शशिकला के सीएम बनने का रास्ता साफ कर दिया हो, लेकिन शशिकला की राह में मुश्किलें भी कम नहीं हैं। शशिकला 1996 से ही कई मुकदमों में फंसी हैं। आय से अधिक संपत्ति मामले में कुछ दिनों में फैसला आ सकता है। ऐसे में कानूनी जानकारों के लिए उनका सीएम बनने का फैसला चौंकाने वाला है। तमिलनाडु की दिवंगत सीएम जे. जललिता के साथ शशिकला तीन मामलों में दोषी करार दी जा चुकी हैं। हालांकि प्लीजेंट स्टे होटल केस मामले में शशिकला को बरी किया गया था। इसके अलावा शशिकला के परिवार के लोगों पर भी कई मामले लंबित हैं। शशिकला के पति एम नटराजन, भतीजा टी टी वी दिनाकरन और वी एन सुधाकरन पर कई मामले पेंडिंग हैं। शशिकला के खिलाफ फेरा उल्लंघन के मामले में ईडी के सामने पेश नहीं होने का मामला भी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। उनके पति पर लेक्सस कार इंपोर्ट मामले में दो मामले चल रहे हैं।