HTML tutorial

हमारे धैर्य की परीक्षा न ले उत्तर कोरिया : अमेरिका

Pahado Ki Goonj

सियोल में संबोधन के दौरान पेंस ने सीरिया और अफगानिस्तान में हाल में किए गए अमेरिकी सैन्य हमले को उत्तर कोरिया के हालात से जोड़ा और कहा कि इसने हमारे ‘नए राष्ट्रपति की ताकत और संकल्प को दिखाया है।’ अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने उत्तर कोरिया को अमेरिका के धर्य की परीक्षा नहीं लेने की चेतावनी दी।

पेंस ने कहा, “हम किसी भी हमले को हराएंगे और हम किसी भी तरह के पारंपरिक और परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर भारी और प्रभावी प्रतिक्रिया से निपटेंगे।” पेंस ने कहा कि बात जब उत्तर कोरिया की हो तो ‘सभी विकल्प सूची में हैं।’ दक्षिण कोरियाई मीडिया के अनुसार, उत्तर कोरिया के खिलाफ तैयारी को सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने सोमवार को एक संयुक्त वायुसेना अभ्यास की शुरुआत की।

Next Post

देहरादून में खुलेगा देश का दूसरा सबसे महंगा एफएम चैनल

सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी सूची के मुताबिक देश के दूसरे सबसे महंगा रेड एफएम चैनल को देहरादून के लिए लाइसेंस मिल गया है। खास बात यह है कि कंपनी को यह लाइसेंस 15 करोड़ 61 लाख 590 रुपये में मिला है। उत्तराखंड बनने के बाद पहली बार […]

You May Like