देहरादून ukpkg.com दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फ़हरा कर राष्ट्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि 75 वर्ष आजादी दिलाने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी यों को नमन किया। दिनांक13,14,15 अगस्त को बड़े उत्साह से सभी धर्मों के लोग अपने घरों में कश्मीर से कन्याकुमारी तक राष्ट्र की शान तिरंगा फहराने का काम करते दिखाई देरहे हैं।आजादी75वर्ष यात्रा की उतार चढ़ाव विभिन्न कठिनाइयों को सहते हुए देश को आगे बढ़ाने के लिए देश वासियों को साधुवाद दिया ।प्रधानमंत्री ने कहा कि इन कठिनाइयों को पार करते हुए देश वासियों ने लोकतंत्र तंत्र को मजबूत किया है ।इसीका परिणाम है। आज विश्वमें समस्याओं से झुज रहे लोगों के समाधान करने के लिए भारत की ओर देख रहा है। यह हमारे लोकतंत्र की ताकत है । इस ताकत से हमारा देश सभी छेत्र में विकास यात्रा को आगे बढ़ा रहा है।दिल्ली
राजभवन में राज्यपाल ने आजदी के 75 वे वर्ष अमृत उत्सव पर झंडा फहराय झंडा।।
देहरादून
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आजादी के 75 वें वर्ष की अमृत उत्सव पर मुख्यमंत्री आवास में झंडा फहराने के बाद परेड ग्राउंड में झंडा फहराया। उन्होंने कहा कि यसस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ,प्रदेश चौमुखी विकास कर रहा है ।हमारी सरकार भ्र्ष्टाचार के खिलाफ कार्यवही करते हुए प्रदेश के विकास कार्यक्रम मे आगे बढ़ रही है।
मुख्यमंत्री भ्र्ष्टाचार रोकने का काम कर रहे हैं IAS अधिकारियों हटा रहे हैं आगे पढ़ें।
इस मौके पर राज्य के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों को सामानित किया गया ,पुलिस अधिकारियों ,कर्मचारियों को भृष्टाचार में सम्लित लोगों को पकड़ने के लिए उनके उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इस से सरकार का अच्छा सन्देश रोकने के लिए है
इसके बाद मुख्यमंत्री मंत्री ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों के प्रश्नों में उतर देते हुए उनको शांत करते हुए कहा कि नकल रोकने के लिए जिलापंचायत सदस्य हाकिम सिंह सहित18 लोगों को पकड़े जाने की कार्यवाही कराने के लिए पुलिस अधीक्षक एंव निरीक्षक को सम्मानित करने से अंकुश लगाने का काम किया गया है।
पहाडोंकीगूँज ने आम आदमी की चिंता से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए प्रशन का उत्तर नही मिलना प्रदेश की चिंता बढ़ाना होगा
पहाडोंकीगूँज नेप्रदेश हित में , प्रदेश में भृष्टाचार को बढ़ाने के लिए निजी एजेंसियों से परीक्षा कराने के लिए उनको कॉम देकर प्रदेश वासियों प्रदेश के बेरोजगार युवकों की कई सालों की मेहनत बर्बाद किया है ।वहीं बच्चों की मेहनत बर्बादी की ऒर लेजाकर उनके गार्जनो ने अपने बच्चों को कर्ज लेकर दूर गाँव से देहरादून में तैयारी के लिए भेजा है।वह कर्जा इस महंगाई में असहनीय है ।और बच्चों की परेशानियों को कम करने प्रदेश के भविष्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री से प्रश्न किया कि सरकार भ्रष्टाचार रोकने के लिए निजी एजेंसियों से प्रदेश में विकास के काम देना कब बन्ध करेगी।
इस प्रश्न को पूछने पर पत्रकारों साथियों से अन्य प्रश्न बाद ने पूछने के लिए संपादक जीतमणि पैन्यूली ने जोर से कहते हुए रोकने का प्रयास किया।इस प्रश्न का उत्तर न देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिजनरी एजन्डा पर काम करने से प्रदेश विकसित होरहा है।इसको 2024 में भी आगे बढ़ाना है। प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ,टिहरी गढ़वाल सांसद श्रीमती माला राज लक्ष्मी ,राज्य सभा सदस्य , मेयर सुनील कुमार गामा ,राजपुर के विधायक , मुख्य सचिव डॉ सिंधु मुख्यडीजीपी पुलिस अशोक कुमार, सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे।
इसके बाद भराड़ी सैन में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी झण्डा रोहण किया और कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने जनता की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश गैर सैन के विकास के लिए कई घोषणा एं की
आगेपढें
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कई कार्य क्रम में भाग लिया आजादी के पर्व पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन देश में ओर उनके मार्गदर्शन में प्रदेश के विकासको मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बढ़ाने के लिए उनकी पीठ थपथपाई । प्रदेश में बढ़ चढ़कर भाग लेने पर प्रदेश के कार्यकर्ताओं को बधाई दी ।पहाडोंकीगूँज के द्वारा परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री धामी से पूछे गए प्रश्न का प्रदेशाध्यक्ष ने संज्ञान लेते हुए कहा कि निजी एजेंसियों को का देना बंद किया जाना चाहिए हैं। इससे भृष्टाचार रुकने के साथ साथ प्रेदश के अच्छे के लिए मेहनती बच्चों का भविष्य बनेगा प्रदेश में प्रदेश वासी बाहरी एजेंसी को कार्य देने से प्रदेश की बदनामीजहां होरही हैवहीं देव भूमि की पहचान ईमानदार मेहनती करने पर विराम लगता दिखाई दे रहा है । वहीं निर्माण कार्य में लगी बाहर की एजेंसी प्रदेश से अग्रिम भुकतान लेकर फरार जहाँ हो रही है वहीं यहाँ उनके पीटी ठेकेदारों द्वारा स्थानीय लोगों का रुपया नहीं दिया जा रहा है।जिससे उनके द्वारा लगाए गये लेबर, जेसीबी, टैक्टर ,कम्प्रेशन ,गाड़ी वालों का समय पर भुगतान नहीं होने जहां जहाँ विकास रुका हुआ है वहीं मशीन आदि की बैंकों की किस्तें नहीं जारही हैं ।दिन प्रतिदिन बढती महंगाई में मजदूरों के बच्चों की पढ़ाई अन्य कार्य प्रभावित होरहे हैं। आगेपढें