HTML tutorial

सेंसेक्स में 184 अंकों की गिरावट

Pahado Ki Goonj

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 69.2 अंकों की गिरावट के साथ 28,270.11 पर खुला और 183.75 अंकों या 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ 28,155.56 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,382.32 के ऊपरी और 28,102.23 के निचले स्तर को छुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 13.35 अंकों की कमजोरी के साथ 8,778.95 पर खुला और 67.60 अंकों या 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 8,724.70 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,807.90 के ऊपरी और 8,712.85 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई. मिडकैप 154.77 अंकों की गिरावट के साथ 13,187.82 पर और स्मॉलकैप 204.01 अंकों की गिरावट के साथ 13,234.82 पर बंद हुआ.

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- रियल्टी (3.53 फीसदी), औद्योगिक (3.10 फीसदी), वाहन (3.03 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.90 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (1.61 फीसदी).

Next Post

अब भारी स्कूल बैग होगा हल्का..

केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय अब छात्रों के स्कूली बैगों का बोझ कम करने के इरादे से सीबीएसई स्कूलों के लिए नया मानदंड तैयार करने पर काम कर रहा है. सीएसई द्वारा आयोजित एक समारोह में उन्होंने कहा, मैं स्कूल बस्तों का […]

You May Like