अमेरिका में बसे भारतीय मूल के लोगों पर हमलों की हालिया घटनाओं के संदर्भ में चुप्पी साधने के आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए बुधवार को केंद्र सरकार ने कहा कि विदेशों में बसे भारतवंशियों की सुरक्षा तथा संरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
सुषमा ने गत 22 फरवरी को अमेरिका के कन्सास में 32 वर्षीय भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीभोतला की अमेरिकी नागरिक द्वारा गोली मारकर हत्या, दो मार्च को भारतीय मूल के हर्निश पटेल पर हमले और चार मार्च को भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक दीप राय पर हमले की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मैं इस सदन और सदस्यों को आश्वस्त
करना चाहूंगी कि विदेशों में बसे भारतीय मूल के लोगों की सुरक्षा तथा संरक्षा हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।’’
विदेश मंत्री ने कहा कि हमले में शिकार लोगों के परिजनों ने भी सरकार पर कोई आरोप नहीं लगाया। जबकि कांग्रेस ने सरकार पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने कभी चुप्पी नहीं साधी और ना कभी साधेगी।’’
सुषमा स्वराज की पिछले साल दिसंबर में दिल्ली स्थित एम्स में गुर्दा प्रतिरोपण किया गया था और उसके बाद से वह स्वास्थ्यलाभ कर रही थीं। स्वास्थ्य लाभ करने के बाद वह बुधवार को पहली बार सदन में पहुंचीं।