रविवार 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। श्री मोदी ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर कई ट्वीट करके कहा कि मानव जाति को पौधों, पशुओं और पक्षियों की संगति में जीने पर ध्यान देना चाहिए और इस भावना को भावी पीढ़ियों में विकसित करना चाहिए। उन्होंने कहा, “मुझे आशा है कि इस वर्ष का ‘पर्यावरण और जलवायु साक्षरता’ विषय, प्रकृति और संसाधन की सुरक्षा के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करने में मदद करें।”
इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने ट्वीट के जरिए अपने एक संदेश में कहा, इस साल पृथ्वी दिवस पर हमें याद रखना चाहिए कि धरती माता सभी की जरूरतों को पूरा करने का सामर्थ्य रखती हैं लेकिन किसी एक व्यक्ति के लालच को पूरा नहीं कर सकती है।