उल्लेखनीय है कि सुरक्षा बलों और उन पर पथराव कर रहे लोगों के बीच मंगलवार को हुयी झड़प में तीन आम नागरिकों की मौत हो गयी थी, जबकि 18 अन्य लोग घायल हो गये थे। ये लोग पथराव करके सुरक्षा बलों के आतंकवाद विरोधी अभियान को बाधित करने का प्रयास कर रहे थे। यह अभियान बड़गाम में एक आतंकी की हत्या के बाद समाप्त हुआ। स्थिति को देखते हुये कश्मीर विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय कश्मीर और इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने बुधवार को होने वाली परीक्षायें स्थगित कर दी हैं।
अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में बुधवार को हड़ताल के कारण ज्यादातर दुकानें, कारोबारी प्रतिष्ठान, पेट्रोल पंप और शहर के शैक्षणिक संस्थान बंद रहे। उन्होंने बताया कि सरकारी वाहन भी सड़कों से नदारद रहे, जबकि शहर के कुछ इलाकों में निजी कारें, कैब और ऑटो-रिक्शा चलते दिखे।