पनीरसेल्वम के अलावा पूर्व मंत्री पंडियाराजन और पोन्नैयन और राज्यसभा सदस्य वी मैत्रेयन की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्यभर में उपवास रखा है। पनीरसेल्वम धड़े ने 28 फरवरी को घोषणा की थी कि इस मुद्दे पर सरकार की चुप्पी लोगों और जयललिता के सच्चे वफादारों की चिंता का कारण है और इसके कारण वे एक दिन उपवास रखेंगे।
मैत्रेयन की अगुवाई में 12 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल ने उस दिन दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात की थी और एक ज्ञापन सौंपकर इस मामले की जांच कराने की मांग की थी।