HTML tutorial

पंजाब के 5 जिलों में दोबारा मतदान जारी

Pahado Ki Goonj

पंजाब के अमृतसर, मोगा, मुक्तसर, मनसा और संगरूर जिलों में मतदाता मतदान करने के लिए केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. मतदान शाम पांच बजे तक जारी रहेगा.

पंजाब सरकार ने इन पांच जिलों में अवकाश की घोषणा की है.

अमृतसर संसदीय क्षेत्र और विधानसभा क्षेत्रों में कारखानों, दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भी ‘वैतनिक अवकाश’ की घोषणा की गई है.

मजीठा के 12 मतदान केंद्रों, मुक्तसर के नौ, संगरूर के छह, सर्दुलगढ़ के चार और मोगा के एक मतदान केंद्र पर दोबारा मतदान के आदेश दिए गए हैं.

इसके अलावा, अमृतसर लोकसभा सीट के 16 मतदान केंद्रों पर भी दोबारा मतदान के आदेश दिए गए हैं. इस सीट पर विधानसभा चुनाव के साथ ही चार फरवरी को मतदान हुआ था. राज्य में रविवार को हुए मतदान के बाद 1,145 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीनों में कैद हो गई, जिसमें 81 महिलाएं और एक किन्नर है. मतगणना 11 मार्च को होगी.

Next Post

केजरीवाल ने चुनाव बाद कहा, 'अभिभूत हूं'

शनिवार को एक वीडियो संदेश में थके-मांदे दिख रहे केजरीवाल ने रूंधे गले से कहा, “मैं सचमुच में अभिभूत हूं. निश्चित तौर पर हमारी जीत होगी. लोगों की सचमुच में जीत होगी.” आप नेता ने पंजाब तथा गोवा के लोगों, दानकर्ताओं तथा आप के लिए चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने […]

You May Like