HTML tutorial

द पाॅली किड्स’ जोगीवाला व बंजारावाला की शाखा ने मनाया वार्षिकोत्सव

Pahado Ki Goonj

अतुल्य भारत और भारत का इतिहास पर आधरित सांस्कृतिक कार्यक्रम

देहरादून। द पाॅली किड्स की जोगीवाल व बंजारावाला शाखा द्वारा अपना वार्षिक उत्सव बडे हर्षाेउत्साह के साथ मनाया गया। सुबह के समय जोगीवाला व शाम को बंजारावाला शाखा के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। शुुक्रवार को आईआरडीटी आॅडिटोरियम सर्वे रोड़ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित चैयरमैन कैप्टन मुकुल महेन्द्रु व सि(ात चन्दोला डाॅयरेक्टर जोगीवाला ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। द पाॅली किड्स जोगीवाला शाखा के कार्यक्रमों का विषय अतुल्य भारत व बंजारावाला शाखा का भारत का इतिहास के ऊपर आधारित था। कार्यक्रमों की शुरूआत गणेश वंदना के साथ की गयी। जोगीवाला व बंजारावाला शाखाओं के नन्हें-मुन्नें छात्रों ने विषयों का चित्रण करते हुए नृत्य और नाटकों से आॅडिटोरियम में उपस्थित अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य आकर्षण का केन्द्र जोगीवाला के छात्रों द्वारा पुलवामा हमले में शहीदों पर संगीतमय नाटक दिखाया गया। इसके अलावा छोटे-छोटे बच्चों द्वारा गंगम नृत्य, पेरू, मैक्सिकों, पंजाबी, हिन्दी, गढ़वाली व कुमाऊंनी नृत्य प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर चैयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रु, निदेशक रंजना महेंद्रु, सिद्धार्थ चंदोला डाॅयरेक्टर जोगीवाल व बंजारावाला, प्रधानाचार्या जोगीवाला हरजीत, प्रधनाचार्या बंजारावाला गीतांजलि, नंदिता सिंह और कैप्टन रोहित सिंह, संदीप तुरा और हरिचरण सहित सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे।

Next Post

एमडीडीए के नोटिसों के विरोध में व्यापारियों ने रखी दुकाने बंद, किया प्रदर्शन

देहरादून। एमडीडीए की ओर से भेजे नोटिसों के विरोध में जनरल महादेव सिंह रोड व्यापार मंडल ने दोपहर एक बजे तक दुकानें बंद रखकर विरोध किया। आक्रोशित व्यापारियों बल्लूपुर से जनरल महादेव सिंह रोड पर रैली निकाली। प्रतिष्ठान बंद करने के बाद व्यापार मंडल अध्यक्ष विजेंद्र कुमार थपलियाल के नेतृत्व […]

You May Like