देहरादून। महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था के दिशा निर्देश में वर्तमान में इनामी, वांछित, गैंगस्टर अपराधियो की गिरफ्तारी व उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही किये जाने संबंधी सम्पूर्ण प्रदेश में एक वृहत अभियान चलाया जा रहा है, जिस पर उक्त प्रकार के अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को इनामी, वांछित, गैंगस्टर अपराधियो की गिरफ्तारी व उन पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली नगर क्षेत्र के इनामी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु उ0नि0 दीपक धारीवाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा थाना कोतवली नगर के समस्त इनामी अपराधियो के संबंध में गैर जनपदध्राज्यो में पतारसी सुरागरसी कर पुलिस सूत्रों को सक्रिय किया गया था, इसी क्रम में पुलिस टीम को सूचना मिली कि पोक्सों अभियोग में इनामी अपराधी सिद्धान्त कुमार उर्फ सिद्धार्थ चैधरी वर्तमान समय मे नैनीताल में है। इस सूचना पर उच्चाधिकारी गणो को अवगत कराकर टीम नैनीताल के लिए रवाना की गई तथा नैनीताल पहुचकर अभियुक्त की तलाश प्रारम्भ की गई, पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली कि इनामी अपराधी सिधांत नैनीताल के होटल कोरोनेशन में ठहरा है। जिस पर टीम द्वारा तत्काल होटल में दबिश देकर इनामी सिधांत को गिरफ्तार किया गया तथा देहरादून कोतवाली नगर लाया गया।