तीलू रौतेली सम्मान पाकर शांति ठाकुर ने किया उत्तरकाशी जनपद का नाम रोशन , बड़कोट आगमन पर किया गया भव्य स्वागत।
बडकोट मदन पैन्यूली
ख़बर बड़कोट से जंहा राज्यपाल द्वारा दिए गए तीलू रौतेली सम्मान में यमुनाघाटी की बेटी व ग्लेशियर लेडी नाम से प्रसिद्ध महिला शान्ति ठाकुर के बड़कोट आगमन पर परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ माला पहनाकर स्वागत किया इस मौके पर पहुंची नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत ने उत्तरकाशी जिले के लिए इन लम्हों को गौरवशाली लम्हें बताया कि शान्ति ठाकुर जैसी समाज सेवी महिला ने आज अपना ही नहीं सम्पूर्ण उत्तरकाशी जिले का नाम रोशन किया है ।आपको बता दें कि शान्ति ठाकुर को उत्तराखंड सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण में अपना अमूल्य योगदान देने के लिए तीलू रौतेली सम्मान दिया गया , यमुनाघाटी की इस महिला ने अपने जीवन के कठिन परिश्रमों में भी महिलाओं के हितों के लिए निरंतर प्रयास रत रही शान्ति ठाकुर मूल रूप से उत्तरकाशी जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र मोरी ब्लॉक की रहने वाली है जंहा महिला शिक्षा को लेकर बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है लेकिन अपने घर से दूर बड़कोट व उत्तरकाशी रह कर जिले की सभी महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ी ।
आज जब शान्ति ठाकुर को ये सम्मान दिया गया तो शान्ति ठाकुर आज भी मीडिया से अपने संबोधन में अपनी नाराजगी जाहिर की शान्ति ठाकुर कहती हैं कि आज भी महिलाओं को कुरीतियों का सामना करना पड़ता है और घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ता हैं लेकिन मैंने इन सभी परिस्थितियों में भी अपनी हिम्मत नहीं हारी और महिलाओं के अधिकारियों के लिए लड़ती रही ।
जिसका नतीजा मुझे तीलू रौतेली सम्मान से सम्मानित किया गया है ।
इस मौके पर अध्यक्षा नगर पालिका बड़कोट श्रीमती अनुपमा रावत व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जगूड़ी, मनजीत रावत ,संदीप चौहान जसवंत रावत, समाजसेवी जयेंद्र सिंह रावत ,अजय पाल राणा ,देबू रावत ,किशन सिंह रावत प्रकाश असवाल ,सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता महिलाएं मौजूद रहे