HTML tutorial

चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार से लगाई गुहार- हमें भी मिले कोर्ट की तरह अवमानना का अधिकार

Pahado Ki Goonj
इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन पर छिड़ी बहस के बीच चुनाव आयोग ने अपनी गरिमा के लिए बड़ी मांग उठाई है। चुनाव आयोग ने कानून मंत्रायल से मांग की है कि उन्हें भी अदालतों की तरह उसे भी अवमानना का अधिकार दिया जाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव आयोग जैसी संवैधिानिक संस्था के फैसलों और उसके खिलाफ बोलने वालों पर इससे लगाम लग सकेगी। इतना ही नहीं संस्था की छवि खराब होने से भी बच सकेगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ईसी अवमानना अधिनियम 1971 में संसोधन की मांग करते हुए अपने लिए अवमानना का अधिकार मांग रहा है।

दरअसल, पीछे इवीएम को लेकर उठे विवाद पर विपक्षी पार्टियों ने कथित तौर पर ईसी को सरकार के एजेंट बोलना शुरू कर दिया था। इसी से नाराज ईसी ने कहा कि ये अधिकार मिलने के बाद ऐसे लोगों पर लगाम कसेगी और इन्हें कानूनी शिकंजे में लाने पर सबक भी सिखाया जा सकेगा।

Next Post

तलाक के बाद सेल्फी ले रहे कपल, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

आज तक आपने कई किस्म की सेल्फियों के बारे में सुना होगा लेकिन अब की बार सेल्फी दीवानों ने एक खास तरह की सेल्फी का ट्रेंड निकाला है। इस सेल्फी में ये दीवाने अपने पार्टनर से ब्रेकअप का गम मनाने की जगह जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। आगे […]

You May Like