समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, यह आग सैन जोस पिनुला के विरजेन डी ला असनसियन बाल संरक्षण गृह में उस वक्त लगी जब बाल संरक्षण गृह में लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न और शारीरिक यातनाओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा था।
हालांकि, यहां के कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग तेजी से फैलती चली गई ग्वाटेमाला की अधिकारी मायरा वेलिज ने कहा कि आग में मरने वाली 19 लड़कियों में से 17 की मौत भयावह रूप से जलने से हुई।