जावड़ेकर ने कहा कि केजरीवाल को मानहानि मामले में वकील की फीस का भुगतान दिल्ली सरकार के फंड से करने का अधिकार नहीं है। मानहानि केस में केजरीवाल के सरकारी खजाने से अपने वकील को फीस देने की चर्चा के बाद जावड़ेकर ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘अरुण जेटली ने अपनी स्टाम्प ड्यूटी और वकील का पैसा खुद भरा है जबकि मानहानि के मामले में केजरीवाल ने दिल्ली के संसाधनों का दुरुपयोग किया है और जनता की गाढ़ी कमाई से अपने निजी मामले के लिए करोड़ों की फीस भरी। यह लूट है।’
जावड़ेकर ने कहा, ‘मेरी जानकारी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि के 7 मामले हैं, तो क्या हर केस में वह जनता के पैसे से फीस भरेंगे।’ उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के लोगों का पैसा बर्बाद कर रहे हैं। उन्हें सरकारी खजाने से इस तरह लूट करने का हक नहीं बनता।