एशियाई दौरे पर आये अमेरिकी विदेश मंत्री की इस कड़ी टिप्पणी को अलग-थलग पड़े इस राष्ट्र को लेकर अमेरिकी नीति में बड़े बदलाव के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। पिछले हफ्ते प्योंगयांग द्वारा किये गये मिसाइल परीक्षण को जापान स्थित अमेरिकी ठिकानों पर हमले का अभ्यास बताये जाने के बीच टिलरसन का यह दौरा हो रहा है।
दक्षिण कोरिया को उत्तर से बचाने के लिए करीब 28 हजार सैनिक वहां मौजूद हैं लेकिन राजधानी सोल प्योंगयांग के तोपखाने की जद में है और विश्लेषकों का मानना है कि कोई भी झड़प तेजी से फैल सकती है और इसमें बड़े पैमाने पर जनहानि हो सकती है।
टिलरसन ने दक्षिण कोरियाई समकक्ष युन ब्यूंग-से के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”हम कूटनीतिक, सुरक्षा, आर्थिक उपायों की नयी श्रृंखला को टटोल रहे हैं. सभी विकल्प खुले हुये हैं।”