उत्तरकाशी मोरी के शिकारु में आकाशीय बिजली गिरने से सैकड़ो भेड़ बकरियों की मौत ।
पुरोला। मदन पैन्यूली। उत्तरकाशी जनपद पुरोला ब्लॉक के दूरस्थ गांव शिकारु में गुरुवार देर रात को आकाशीय बिजली गिरने से शिकारु और ढ़काड़ा गांव वालों की कई भेड़ बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी। राजस्व विभाग की टीम नुकसान का जायजा लेने के लिए घटनास्थल के लिए रवना हो गई है। गुरुवार देर रात को जिले में हुई मूसलाधार बारिश के चलते शिकारु गांव से कुछ दूरी पर स्थित मोरयात्रा नामे तोक में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिससे जंगल में चुगान को गई शिकारु और ढकाड़ा गांव निवासी पूरण चन्द, दीवान सिंह, उपेन्द्र सिंह ,देवेन्द्र सिंह, चैन सिंह,जयेंद्र सिंह,राजेन्द्र सिंह एवं ढ़काडा के विनोद शर्मा, चंदेली के विजयपाल सजवाण आदि की 250 से अधिक भेड़ बकरिया इसकी चपेट में आ गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से भेड़ पालकों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। तहसीलदार पुरोला जे,एस नेगी ने बताया कि नुकसान का जायजा लेने के लिए टीम भेज दी है। रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।