नासीरिया। इराक के दक्षिणी हिस्से में नासीरिया शहर के निकट बंदूकधारियों की गोलीबारी और आत्मघाती कार बम हमलों में सात ईरानियों समेत कम से कम 74 लोगों की मौत हो गई। इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
शिया बहुल धीकार प्रांत के उप स्वास्थ्य प्रमुख अब्दुल हुसैन अल जबरी ने बताया कि हमलों में मरने वालों की संख्या अब 74 हो गयी है और 93 लोग घायल हुए हैं। इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इससे पहले 52 लोगों के मारे जाने और 91 लोगों के घायल होने की खबर थी।