उन्होंने चेतावनी दी कि आतंकवादियों के खिलाफ अभियान के दौरान सुरक्षा बलों पर हमला करने वालों पर भी ‘कड़ी कार्रवाई’ होगी.
उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा के पारे मोहल्ला में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान के दौरान तीन सैनिकों पर भारी पथराव किए जाने के बाद उन्होंने यह कड़ा संदेश दिया है. स्थानीय लोगों द्वारा पथराव करने से आतंकवादियों ने मौका पाते हुए अपनी तरफ बढ़ रहे सैनिकों पर हथगोले फेंके और एके राइफल से गोलीबारी की जिसमें तीन जवान शहीद हो गए और सीआरपीएफ के एक कमांडिंग अधिकारी सहित कुछ अन्य जख्मी हो गए. एक आतंकवादी इलाके से फरार होने में कामयाब रहा.
जनरल रावत ने कहा कि स्थानीय लोग उनके अभियान में बाधा डालते हैं और ‘कई बार आतंकवादियों के भागने में मदद करते हैं. हम स्थानीय लोगों से कहा कि जिन लोगों ने हथियार उठाए हैं और वे स्थानीय लड़के हैं. अगर वे आईएसआईएस तथा पाकिस्तान के झंडे लहराकर आतंकवादी कृत्य करना चाहते हैं तो हम उनको राष्ट्र विरोधी तत्व मानेंगे और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे.’