HTML tutorial

श्री बद्रीनाथ मंदिर के कपाट विधिविधान से शीत काल के लिए बन्द किये गए हैं

Pahado Ki Goonj

गोपेश्वर,श्री बद्रीनाथ मंदिर के कपाट बन्द होने से पूर्व उद्भव जी और कुबेर जी मंदिर से अपने 6माह के स्थान को प्रस्थान करने के लिए बाहर आये उसके बाद मा लक्ष्मी का आगमन भगवान बद्रीनाथ मंदिर में रावल श्री ईश्वर प्रसाद नम्बूदिरी ने मा लक्ष्मी जी का पदार्पण कराया हुआ।धर्मादिकारी भुवनचंद्र उनियाल ने कहा कि छह माह भगवान की पूजा की जुमेदारी श्री नारद महाराज ने लेली है अपने वायदे के अनुसार विधिविधान से शीत काल के लिए मंदिर के कपाट 5बजकर 13मिनट शायम के समय  में बन्द कर   दिये गए हैं। इस अबसर सभी गणमान्य नागरिक एंव देश विदेश के श्रद्धालु उपस्थित रहे।इस अबसर पर मुख्यकार्याधिकारी बीडी सिंह, अप्पर मुख्यकार्याधिकारी ,सुनिल तिवारी आदि अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

Next Post

फेसबुक और ट्विटर को टक्कर देने के लिए शुरू हुई एक नई वेबसाइट

सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक और ट्विटर ठीक ठंग से अपना काम नहीं कर पा रहे हैं, इस बात को साबित करने के लिए विकीपीडिया के सह-संस्थापक जिमी वेल्स ने डब्ल्यूटी . सोशल नाम से एक सोशल-मीडिया वेबसाइट शुरू की है, जो दोनों सोशल मीडिया के तालमेल के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी। एड-फंड […]

You May Like