संसद भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके संजय राउत ने प्रतिबंधित किए गए सांसद रबींद्र गायकवाड़ की मौजूदगी में कहा कि चप्पल से पीटने पर हत्या के प्रयास का मामला नहीं दर्ज किया जा सकता। शिवसेना ने ये भी संकेत दिए हैं कि अगर उसकी बात नहीं मानी गई तो वो मुबंई से एयरइंडिया की उड़ान भी बाधित कर सकती है।
उन्होंने कहा कि शिवसेना सांसद को प्रतिबंधित करने के पीछे जिसका हाथ है, उसका नाम जल्द जाहिर किया जाएगा। राउत ने कहा कि जब हत्यारे,बलात्कारी,अपराधी हवाई यात्रा कर सकते हैं तो हमारे सांसदों को इससे कैसे रोका जा सकता है, वो कोई अपराधी नहीं हैं। शिवसेना ने कहा कि अगर एयरइंडिया कर्मी को चप्पल से पीटने वाले उसके सांसद की हवाई यात्रा पर से प्रतिबंध नहीं हटाया गया तो वो 10 अप्रैल को होने वाली एनडीए की बैठक में शामिल नहीं होगी।